कुम्हेर। हैलक दरवाजा सर्व समाज की महिलाओं ने एक पेड़ मां के नाम जन अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस अभियान से प्रेरणा लेकर महिलाएं पेड़ लगा रही हैं ।
महिलाओं ने मंदिर, पार्क, तथा सार्वजनिक स्थल पर वृक्षारोपण किया है, महिलाओं ने, बेलपत्र पीपल, शमी, तुलसी, एलोवेरा, जामुन, बरगद, पारिजात, फलदार और छायादार पेड़ लगाए और उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया। महिला सरोज सैनी ,सपना नीरज,विरला सैनी सैनी पुष्पा,रजनी सैनी ने बताया कि हैलक दरवाजा में सर्व समाज की महिलाओं ने शनिवार को कई स्थानों पर एक पेड़ मां के नाम अभियान में महिलाओं ने 11 पेड़-पौधों को तिलक लगाकर राखी बांधी और उन्हें बचाने और ज़्यादा से ज़्यादा पेड़-पौधे लगाने का संदेश दिया. और उनकी सुरक्षा और खाद पानी देने की जिम्मेदारी ली। उन्होंने बताया रक्षाबंधन पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मंदिर तथा धार्मिक स्थलों पर एक दर्जन से अधिक वृक्षा रोपणकिया जाएगा तथाप्रकृति का संदेशदिया जाएंगा