नेत्र शिविर में आंखो के 50 मरीजों का आपरेशन व 237 मरीजों की हुई निःशुल्क जांच

Support us By Sharing

कुशलगढ| बड़ोदिया सर्व सनातन हिंदू समाज एवम दृष्टि नेत्रालय दाहोद गुजरात के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क आंखों की जांच एवम विशाल आपरेशन शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। शिविर के संयोजक धर्माचार्य डॉ श्री विकास महाराज ने बताया कि भारत में आंखो के उपचार का उच्चतम अत्याधुनिक केंद्र 1991से निरंतर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शोध व प्रशिक्षण केंद्र दृष्टि नेत्रालय दाहोद गुजरात के आंखों के विशेषज्ञ डॉक्टर मेहुल शाह डॉ.श्रेया शाह डॉ. अर्पिता भाभोर डॉ. प्रेम राणा द्वारा आंखो का विशाल निःशुल्क नेत्र परिक्षण व आपरेशन किया गया शिविर में आंखो के 50 मरीजों का हुआ आपरेशन व 237 मरीजों की हुई जांच शिविर में नासूर कलापनी बदसूरत आंखे आंखो में फुल्ला होना आंखो में ज्यादा नंबर होना मधुमेह (डायबिटीज) के मरीजों के मरीजों की आंखों की जांच भेंगापन तिरछी आंख बाल मोतियाबिंद पलके गिरी हुई होना मोतियाबिंद आदि नेत्र शिविर में आंखो की सभी बीमारियों की जांच दवाईया आपरेशन निःशुल्क किया गया।मोतियाबिंद का आपरेशन लेंस प्रत्यारोपण के साथ निःशुल्क किया गया। शिविर रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पूर्ण किया गया। तत्पश्चात सभी आपरेशन वाले मरीजों को हॉस्पिटल की बसों में दाहोद के लिए केसरिया झंडी दिखाकर रवाना किया गया वहा दृष्टि नेत्रालय हॉस्पिटल में सभी आपरेशन वाले मरीजों का निःशुल्क आपरेशन किया गया धर्माचार्य डॉ. विकास महाराज ने बताया की पूर्व में हुई शिविर में आज जिन आंखो के मरीजों की जांच व आपरेशन करवानी बाकी रह गई थी उनकी भी जांच की गई। बाकी 50 आपरेशन के मरीजों को बड़ोदिया से दाहोद हॉस्पिटल की बस से ले जाकर आपरेशन कराए इस अवसर पर दृष्टि नेत्रालय के अरविंद चावड़ा मुकेश मईडा व भरत गुमानेंग सोलंकी का विशेष सहयोग रहा सभी डॉक्टर टीम का स्वागत सम्मान बड़ोदिया सरपंच रमेश डोडियार ने किया शिविर के उद्घाटन सत्र में रमेश डोडियार कोदरलाल बारोड लाल सिंह सोलंकी दिनेश पाठक हरिश रावत पुष्पेंद्र शुक्ला धीरू पंचाल प्रेमशंकर पटेल रमनलाल पाठक श्यामलाल सुथार प्रकाश जोशी हरिश कलाल आदि सर्व सनातन हिंदू समाज के प्रीतिनिधि उपस्थित रहकर विशेष सहयोग किया शिविर पूर्णाहुति के अवसर पर सभी का आभार धर्माचार्य डॉ श्री विकास महाराज ने व्यक्त किया।


Support us By Sharing