पहले ही प्रयास में यूपीएससी पास, बेटी ने 701वीं रैंक लाकर अनुकृति ने डीग का नाम किया रोशन


डीग की अनुकृति गोयल ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर 701वीं रैंक हासिल की। अनुकृति वरिष्ठ अधिवक्ता पंकज भूषण गोयल और मोहिनी गोयल की बेटी हैं। दोनों डीग न्यायालय में अधिवक्ता हैं। अनुकृति ने घर पर रहकर तैयारी की। मोबाइल से दूरी बनाई। कठिन परिश्रम को ही सफलता का रास्ता बताया।अनुकृति ने कहा कि यूपीएससी देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। माता-पिता के मार्गदर्शन में लक्ष्य तय किया। उसी पर ध्यान केंद्रित रखा। मां ने घरेलू जिम्मेदारियों के साथ पढ़ाई में भी पूरा सहयोग दिया। पिता ने हर कदम पर साथ दिया। अनुकृति के दादा स्वर्गीय बृजभूषण गोयल भी वरिष्ठ अधिवक्ता थे। परिवार में शिक्षा और सेवा का माहौल रहा है। परीक्षा में सफलता के बाद घर में जश्न का माहौल है। रिश्तेदारों और परिचितों ने मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष रमेश लवानिया ने अनुकृति को मिठाई खिलाकर बधाई दी। डीग के प्राचीन लक्ष्मण मंदिर में महंत मुरारीलाल पाराशर के नेतृत्व में पूजा कर अनुकृति की सफलता के लिए आशीर्वाद दिया गया। अधिवक्ता हरि कृष्ण शर्मा, अनिल गुप्ता, मोनिका जैन, मनोज बंसल, लखन कुंतल, बाल भास्कर पाराशर, जयप्रकाश शर्मा सहित अन्य ने भी बधाई दी।लोगों का कहना है कि अनुकृति ने डीग का नाम पूरे देश में रोशन किया है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now