घर बैठे गंगा साबित हुआ मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा परामर्श शिविर निशुल्क शिविर में 14 वरिष्ठ चिकित्सकों ने 710 रोगियों को दिया एक छत के नीचे परामर्श
भीलवाड़ा 10 सितंबर भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा एवं मैरिंगो सिम्स हॉस्पिटल, अहमदाबाद के तत्वाधान आयोजित विशाल निशुल्क सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा परामर्श शिविर मे घर बैठे गंगा साबित हुआ शिविर में विभिन्न बीमारियों के 14 वरिष्ठ चिकित्सकों ने एक ही छत के नीचे महेश छात्रावास में 710 रोगियों को परामर्श दिया, 650 रोगियों के ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर की निशुल्क जांच की एवं चिकित्सकों के परामर्श पर 110 ई सी जी कर रोगियों को राहत प्रदान की। भगवान महेश के दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ हुआ। निशुल्क मल्टी स्पेशलिटी शिविर का शुभारंभ भगवान महेश के द्वीप प्रज्वलन कर, महासभा कार्य समिति सदस्य एस एन मोदानी, महासभा संयुक्त मंत्री जगदीश कोगटा ,प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचानी प्रमुख समाजसेवी उदयलाल समदानी जिला अध्यक्ष अशोक बाहेती ने अहमदाबाद से आए 14 चिकित्सकों को मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया, शिविर में गुजरात के प्रथम हृदय प्रत्यारोपण सर्जन डॉ धीरेंन शाह सहित डॉ विपुल कपूर, डॉ मुकेश एन शर्मा , डॉ अजय कुमार जैन, डॉ राजीव बंसल, डॉ संदीप शाह, डॉक्टर अंकित जितानी डॉक्टर दरिया सिंह ,डॉ नीलय जैन ,डॉ दर्शन भंणसाली उपस्थित थे,जिले भर से रोगियों का प्रातः 8 बजे से ही आना शुरू हो गया था शिविर दोपहर 3 बजे तक चला जिसमें कहीं गंभीर रोगी एम्बुलेंस से, चल नहीं सकने वालों को स्ट्रेचर, व्हीलचेयर पर बैठाकर चिकित्सकों को दिखाया शिविर प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि शिविर में सोनी हॉस्पिटल,एस टेक नर्सिंग कॉलेज कैलाश तोतला एवं महेश सेवा समिति ने अपना पूर्ण सहयोग दिया,इस अवसर पर सभा मंत्री रमेश राठी, प्रदीप बल्दवा, राम राय सेठिया, राम किशन सोनी, सुशील मरोटीया ,महेंद्र काकानी, दिनेश तोषनीवाल, रमेश बसेर, कृष्ण गोपाल राठी, राजेंद्र पोरवाल ,श्याम बिरला, राजेंद्र कचोलिया , श्याम चौधरी, राम प्रसाद हेड़ा,शंभू काबरा,केलाश मुन्दडा, बनवारी सोमानी, रामपाल गग्गड, दिनेश काबरा, ओम लढा, महेश जाजू राकेश काबरा, प्रमोद डाड, विनय माहेश्वरी ,कृष्ण गोपाल सोमानी, सत्यनारायण ,राजेंद्र बिरला, ओम बिरला, राजेंद्र जागेटीया, राजेंद्र भदादा,प्रशांत समदानी, रामचंद्र मुन्दडा, जगदीश कास्ट आदि ने सेवाएं दी