निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 120 मरीजों के उपचार सहित 15 का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए हुआ नामांकन


भरतपुर|जिले के कस्बा नदबई में अग्रवाल समाज कटरा नदबई के सानिध्य में आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। श्री जी बाबा चिकित्सा संस्थान कल्याणं करोति संस्था मथुरा द्वारा संचालित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन आज रविवार अग्रवाल धर्मशाला कटरा नदबई में आयोजित किया गया। आयोजित शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर योगेश कुमार की देखरेख में टीम द्वारा आये हुए मरीजों की निशुल्क जांच कर आवश्यक दवाईयां प्रदान की गई। शिविर में करीब 120 मरीज उपस्थित हुये जिनकी मशीनों के द्वारा जांच कर आवश्यक निशुल्क दवाइयां प्रदान की गई ,साथ ही शिविर में पधारे 15 मरीजो को मोतियाबिंद का ऑपरेशन करने के लिए नामांकन किया गया । जिनका श्री जी बाबा चिकित्सा संस्थान मथुरा में निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा शिविर में मथुरा के डॉ योगेश कुमार, डॉ गौरीशंकर , सहायक रवि कुमार व अनिश कुमार उपस्थित हुये।इस मौके पर अग्रवाल समाज कटरा नदबई के अध्यक्ष ओमप्रकाश गर्ग मन्त्री विनेश जिन्दल, उणध्यक्ष मुकेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष खेमचन्द गोयल, संघठन मन्त्री डा. मुकेश गोयल व मार्षद हरीश गोयल, ललित मंगल, सौनू बंसल, पप्पू कम्पाउन्डर सहित समाज के अनेकों प्रतिनिधि वह सैकड़ो मैरिज मौजूद थे।।


यह भी पढ़ें :  करणी सेना ने फूंका सपा सांसद का पुतला
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now