गढ़ी बाजना थाना इलाके में बदमाशों ने दिनदहाड़े मारपीट कर 35 हज़ार की नगदी सहित मोबाइल आदि लूटे


गढ़ी बाजना थाना इलाके में बदमाशों ने दिनदहाड़े मारपीट कर 35 हज़ार की नगदी सहित मोबाइल आदि लूटे

बयाना 14 जुलाई। बयाना-बसेड़ी स्टेट हाईवे पर गढ़ी बाजना थाना इलाके में प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर से बाइक सवार बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े मारपीट कर 35 हजार की नगदी सहित अन्य सामान लूटने का मामला सामने आया है। घटना 10 जुलाई की है लेकिन घटना से भयभीत हुए फील्ड ऑफिसर ने 3 दिन बाद गुरुवार शाम थाने पहुंच कर मामला दर्ज कराया है। हालांकि पीड़ित फील्ड ऑफिसर ने घटना के दिन ही गढ़ी बाजना थाना पुलिस को मौके पर बुला लिया था। फतेहपुर सीकरी (यूपी) निवासी पुष्पेंद्र जाटव ने बताया कि वह बयाना स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में फील्ड ऑफिसर के पद पर तैनात है। 10 जुलाई को वह ब्रांच से रिकवरी करने ग्रामीण इलाकों में गया था। जहां तुरतीपुरा गांव के सेंटर से 7040 और रामपुरा सेंटर से 27 हजार 482 रुपए यानी कुल 34 हजार 522 की रिकवरी की थी। पुष्पेंद्र ने बताया कि उक्त राशि को लेकर वह बाइक से वापस बयाना आ रहा था। तभी बयाना-बसेड़ी मार्ग पर सिद्ध बाबा मंदिर के पास बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए जिन्होंने लाठी मारकर उसकी बाइक को गिरा दिया। इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। बदमाश रिकवरी की गई 34 हजार 522 रुपए की नकदी से भरे बैग, मोबाइल टेबलेट, बायोमेट्रिक मशीन और बाइक की चाबी को छीन कर ले गए। पीड़ित फील्ड ऑफिसर ने बताया कि इसके बाद वह राहगीर की मदद से गढ़ीबाजना थाने पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मदद से बाइक को थाने पहुंचाया। एएसआई कुंवर सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now