शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत बंधवा में अधूरा सचिवालय अधर में लटका


स्वच्छ भारत मिशन को मुंह चिढ़ा रहा गंदगी का अंबार

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ की ग्राम पंचायत बंधवा में वर्षों से पंचायत भवन का निर्माण अधूरा पड़ा है। 2021-22 में इस भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ था, लेकिन अब तक यह पूरा नहीं हो सका। पंचायत भवन में आधी अधूरी बाउंड्री है जिसकी रंगाई पुताई तक नहीं हुई है। पंचायत भवन में आज तक गेट नहीं लग पाया है। परिसर में इंटरलॉकिंग, सुंदरीकरण आदि जैसे काम आज तक प्रारंभ ही नहीं हुए। पूरे परिसर में केवल गंदगी है।वो विभागीय लापरवाही से नाराज स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत भवन का उपयोग ही नहीं हो रहा है। चारों ओर गंदगी फैली हुई है, जिससे परिसर बदहाल नजर आता है। लोगों का आरोप है कि पंचायत भवन का ताला बंद रहता है और गांव के विकास कार्यों की कोई निगरानी नहीं हो रही। इस बाबत जब खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ मनोज कुमार पटेल से ली गई तो बताया गया कि अभी हाल ही में हमें कार्यभार सौंपा गया है जल्द ही मामले को संज्ञान में लेकर अधूरे पंचायत भवन का निस्तारण करवाया जाएगा। इस मामले पर जब सहायक विकास अधिकारी हरदेव पटेल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि “मुझे इसकी जानकारी नहीं थी। अब जब मामला संज्ञान में आया है, तो संबंधित सचिव को निर्देशित कर जल्द से जल्द अधूरे निर्माण कार्य को पूरा कराया जाएगा।”ग्रामीणों ने मांग की है कि पंचायत भवन को जल्द चालू किया जाए और अधूरे कार्य पूरे किए जाएं, ताकि ग्राम पंचायत में विकास कार्य सुचारू रूप से हो सकें।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now