कुशलगढ़|आज राजस्थान सरकार का दूसरा बजट आज विधानसभा में पेश किया गया।इस बजट में सभी वर्ग के लोगों के लिए और युवा किसान और मध्यम वर्गीय के समस्त प्रकार के लोगों के हितों के ध्यान में रखते हुए सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री श्रीमती दिया कुमारी ने आज जयपुर विधानसभा में बजट पेश किया गया।इस खुशी में आज बड़ोदिया मंडल द्वारा कलिंजरा बस स्टैंड पर फटाके फोड़कर आतिशबाजी की गई और भजनलाल सरकार का आभार व्यक्त किया।इस अवसर मंडल अध्यक्ष लालसिंह सोलंकी वरिष्ठ कमल पटेल शिवसुंदरसिंह राणावत गजराजसिह राणावत यशोदा डामोर गौतम पटेल गौतम यादव रावजी डोडियार राजेश जोशी केसरीमल पटेल वालेंग पटेल वीणा जोशी राजेंद्र परगी, प्रकाश रावत हितेश कलाल प्रब्तेंग पटेल राजेंद्र जैन विट्ठल डिंडोर विट्ठल वालिमिकी अनिल वालिन्मिकी मोग्जी डामोर डाह्यालाल भट्ट भरत सोलंकी रवि जोशी और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।