बिना माँ की बेटियों की शादी में कन्यादान स्वरूप सामान भेंट किया


डीग|आज गांव बदन गढ़ में पूर्व पंचायत समिति सदस्य पूनम शर्मा की पहल पर 2 बिना मां की बेटी की शादी में कन्यादान स्वरूप समान दिया गया l जिसमें 11 साड़ी 11 जोड़ी पेंट शर्ट 1बेड शीट 2 तौलिया 11 बर्तन 1 सिलाई मशीन 1 मिक्सी 1प्रेशर कुकर 5 गिफ्ट सेट 2 जोड़ी पायल 2 जोड़ी बिछुआ 2नाक की बाली सोने की ब 1500 रु नगद राशि प्रदान की गई और कहा कि बेटियों की शादी में जो कमी आएगी हम उसे पूरा करेंगे चाहे कितना भी सामान आवेडॉक्टर जितेंद्रएवं पूनम शर्मा ने हर साल कम से कम 200 लड़कियो की शादी है का जुम्मा उठाते हैं गांव-गांव घूम कर पता करते हैं कौन सी बच्ची के मां-बाप नहीं है कि गरीब है उन सब की पीले हाथ करने की सेवा में तत्पर रहते हैं इस अवसर पर देवेंद्र ठेकेदार लोकेश पंडित नारायण सैनीप्रभारी अधिकारी सीएससी डॉ जितेंद्र सिंह फौजदार निर्रोतम जी थानेदार योगेश जयपुर अनुपमा खंडेलवाल लाल सिंह बहज जितेंद्र सर और अनेक भामाशाह मौजूद |


यह भी पढ़ें :  ठीकरिया में श्रीराम भक्ति केन्द्रित प्रथम सनातनी साहित्यकार समागम रहा यादगार
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now