अग्रवाल युवा संगठन के चुनाव कराने सहित कई निर्णय लिए
गंगापुर सिटी अग्रवाल समाज समिति एक बैठक अग्रवाल धर्मशाला में मंगलवार रात्रि 7:30 बजे समिति अध्यक्ष घनश्याम दास बजाज की अध्यक्षता में रखी गई बैठक में महामंत्री मंगती लाल द्वारा अग्रवाल समाज की विधवा सहायतार्थ प्रतिमाह वितरण होने वाली विधवा पेंशन के लिए लकी ड्रा कूपन के संबंध में विस्तार से बताया समिति अध्यक्ष घनश्याम दास बजाज ने कहा कि लकी ड्रा कूपन द्वारा प्रतिमाह विधवा पेंशन का वार्षिक राशि के अनुरूप कूपन की व्यवस्था रखी है विधवा पेंशन दान स्वरूप महाकुंभ में समाज के बंधुवर अधिक से अधिक कूपन प्राप्त कर सहयोग करें जिस पर बैठक में उपस्थित समाज के राधा मोहन गोयल प्रेमचंद तलवाड़ा मोहन ठेकेदार प्यारेलाल गर्ग वेद प्रकाश मंगल वासुदेव बंसल कैलाश चंद शिवदयाल सैगरपुरा गोवर्धनलाल कंजौली रामावतार ढोला सतीश महसुआ संजय आर्य रमेश मधुबन राधेश्याम बुक सेलर रमेश सर मथुरा महेश सर्वेयर बालकृष्ण मदन मोहन अभिकर्ता महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती पदमा अग्रवाल रेनू आर्य आदि ने अपने-अपने सुझाव रखकर विधवा सहायतार्थ के लिए समाज के भामाशाहों से संपर्क करने का सुझाव रखकर ज्यादा से ज्यादा दानदाता सदस्य बनाने का प्रस्ताव रखा इस मौके पर कार्यकारिणी सदस्यों को कूपन देकर जिम्मेदारी सौंपी प्रचार प्रसार मंत्री वेद प्रकाश मंगल ने बताया कि लकी ड्रा कूपन में 101 पुरस्कार रखे हैं कूपन वितरण की अंतिम निर्धारित तिथि 30 मार्च रखी गई 30 मार्च को समारोह पूर्वक लकी ड्रा कूपन खोले जाएंगे तथा सम्मान समारोह के साथ पुरस्कार वितरण कार्यक्रम होगा समाज के बंधु खारी बाजार में घनश्याम दास बजाज एवं कचहरी रोड पर महेन्द्र गर्ग मेडिकल से भी लकी ड्रा कूपन प्राप्त कर सकते हैं बैठक में अग्रवाल युवा संगठन के चुनाव कराने पर चर्चा हुई जिसमें 23 मार्च को युवा संगठन के चुनाव कराने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया एवं चुनाव अधिकारी रि,प्रिंसिपल वेद प्रकाश गुप्ता को नियुक्त किया गया

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।