नर्सेज एसोसिएशन की बैठक में वेतन विसंगति दूर करने-केंद्र के समान भत्ते देने सहित 11 सूत्रीय मांगों पर चर्चा
बयाना, 8 जुलाई। कस्बे के सीएचसी परिसर में शनिवार दोपहर ब्लॉक के नर्सिंग कर्मियों की बैठक नर्सिंग अधीक्षक बृजेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नर्सेज के 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर चर्चा करते हुए राजस्थान संघर्ष समिति के आह्वान पर 10 जुलाई को जयपुर पहुंचने का निर्णय लिय गया। नर्सेज एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष सत्य प्रकाश छाबड़ी ने बताया कि वेतन विसंगतियों को दूर करने, केंद्र के समान भत्ते देने, एसीपी का लाभ 6, 12, 18, 24 वर्ष करने, नर्सिंग निदेशालय की स्थापना करना, उपचार का अधिकार, कैडर रिव्यू, समय पर पदोन्नति, एएनएम-एलएचवी का नाम परिवर्तन आदि मांगों को लेकर नर्सेज यूनियन के सभी संगठनों की ओर से पिछले काफी समय से मांग की जा रही है। इसके लिए समय-समय पर आंदोलन भी किए गए।छाबड़ी ने बताया कि नर्सेज के सभी संगठन काफी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। इसे लेकर 10 जुलाई को सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के सभागार में आंदोलन की आगामी रणनीति को लेकर महामंथन बैठक रखी गई है। जिसमें प्रदेश भर से बड़ी संख्या में नर्सेज आर्थिक व सामाजिक बचाव के लिए एकत्रित होंगे। वक्ताओं ने कहा कि नर्सेज ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए कोरोना में अपनी सेवाएं दी। नर्सेज हर समय मरीजों की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। बैठक में बयाना से अधिक से अधिक संख्या में नर्सेज के जयपुर जाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर वार्ड इंचार्ज रोशन लाल धाकड़, चंद्रप्रकाश शर्मा विष्णु उपाध्याय, योगेंद्र शर्मा, सुरेंद्र पटेल, कीर्ति कुमारी, तारा शर्मा, अरुणा गुर्जर, अनीता मीना, रीना गुर्जर, मीरा, पिंकी, पूनम, अंजू, मिथलेश, वेदकुमारी आदि नर्सेज मौजूद रहे।