अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा फाउंडेशन ने सर्दी से बचाव के लिए गरीब व असहायों को 100 कंबल वितरित किए


सूरौठ। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा फाउंडेशन के तत्वाधान में बुधवार को हिंडौन शहर के कई स्थानों पर गरीब व असहाय लोगों को सर्दी से बचाव के लिए 100 गर्म कंबल वितरित किए गए। अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा फाउंडेशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि बुधवार को कंबल वितरण कार्यक्रम जिला चिकित्सालय से शुरू किया गया। फाउंडेशन के सदस्यों ने जिला चिकित्सालय में पीएमओ पुष्पेंद्र गुप्ता को 31 कंबल सौंपे। इस दौरान हिंडौन एडिशनल एसपी सत्येंद्र पाल सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे। इसके अलावा शहर के अग्रसेन कॉलेज के पास स्थित वृद्ध आश्रम में 20 कंबल, शाहगंज क्षेत्र स्थित वृद्ध आश्रम में 20 कंबल एवं वर्धमान नगर में स्थित अमर शशि बालिक गृह में 25 कंबल वितरित किए गए। वितरण कार्यक्रम में फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरिराज प्रसाद गुप्ता, हिंडौन के एडिशनल एसपी सत्येंद्र पाल सिंह, हिंडौन कोतवाली के एएसआई सूरज लाल, फाउंडेशन के प्रदेश सचिव प्रमोद तिवाड़ी, फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष ब्रह्मानंद शर्मा, कार्यकारी जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर पाठक, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शर्मा, जिला उपाध्यक्ष हरि सिंह मीणा सूबेदार, जिला महामंत्री तेज सिंह जांगिड़, जिला संगठन मंत्री अंगूर सिंह डागुर, सूरौठ तहसील महामंत्री तेज सिंह जाट, लखन डागुर, कैलीराम शर्मा सहित काफी संख्या में फाउंडेशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now