सुबह के समय आसमान में छाए बादल व हवाओं ने बदला मौसम का मिज़ाज


मौसम में आए बदलाव से किसानों के माथे पर खिंच गई चिंता की लकीरें

प्रयागराज। मौसम में उतार-चढ़ाव बराबर देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से लोगों को मौसम की दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है। रात 12 बजे के बाद सुबह पांच बजे तक हल्की ठंड और पूरे दिन तेज धूप की वजह से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ ऐसा ही मौसम कई दिनों से देखने को मिल रहा है। सुबह के समय आसमान में छाए बादलों ने एक बार फिर से लोगों में बारिश की उम्मीद जगा दी। मगर सुबह नौ बजे के बाद निकली धूप ने इस सभी कयासों पर विराम लगा दिया। हाला कि इस बीच तेज हवाओं ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर दिलाई। वहीं दूसरी तरफ शनिवार की शाम बूंदाबांदी व तेज हवाएं चलने से अन्नदाताओं के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है। खेत में खड़ी गेहूं की फसल तेज हवाओं के झकोरों से जमीन पर गिरना शुरू हो गया।
वहीं मौसम विभाग के जानकारों के मुताबिक आसमान में छाए बादल और हवाओं के पश्चिमी विक्षोम का प्रभाव बताया जा रहा है। वैसे अगर देखा जाए तो इस प्रकार के दोहरे मौसम का सबसे ज्यादा प्रभाव लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। इनमें अधिकांश लोगों को शरीर में भारी पन, गले में खराश, खांसी, सर्दी-जुकाम व बुखार महसूस हो रहा है। जिसके चलते अस्पतालों में 25 से 30 फीसदी मरीज इन्हीं समस्याओं से पीड़ित देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में चिकित्सकों का कहना है, कि इस प्रकार के दोहरे मौसम में काफी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। जिसके चलते लोगों को चाहिए कि वह ठंडे पेय पदार्थ का सेवन न करें और रात के समय पंखा चलाने से बचें।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now