नगर निकायों में सफाईकर्मी की भर्ती के नाम पर

Support us By Sharing

रिश्वत लेते महिला सफाई कर्मी एवं पुत्र व दलाल 1.75 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार

जयपुर 13 जून। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. की पाली द्वितीय इकाई द्वारा जैतारण, पाली में कार्यवाही करते हुये श्रीमती आशा भाटी सफाई कर्मचारी नगर निगम, हेरिटेज जयपुर उसके पुत्र ऋषभ भाटी एवं योगेन्द्र चैधरी उर्फ रवि को 1 लाख 75 हजार रुपये रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डाॅ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी बी. की पाली द्वितीय इकाई को एक गोपनीय सूचना मिली की नगर निगम, नगर पालिकाओं में सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लिये अभ्यर्थियों से रिश्वत राशि एकत्र कर संदिग्ध कार्मिक एवं दलाल (प्राईवेट व्यक्ति) जैतारण से जयपुर आ रहे हैं।
जिस पर एसीबी उदयपुर (चार्ज जोधपुर रेंज) के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र गोयल एवं एसीबी अजमेर के उप महानिरीक्षक पुलिस रणधीर सिंह के सुपरवीजन में एसीबी की पाली द्वितीय इकाई के पुलिस निरीक्षक चैनप्रकाश के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये मय टीम पुलिस निरीक्षक श्रीमती कंचन भाटी एसीबी इन्टे अजमेर के जैतारण, पाली में कार्यवाही करते हुए आरोपियों को रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!