विंध्यवासिनी देवी मंदिर के कायाकल्प के नाम पर ठेकेदार व विभाग की जुगलबंदी से मानक की उड़ाई जा रही धज्जियां


विंध्यवासिनी देवी मंदिर के कायाकल्प के नाम पर ठेकेदार व विभाग की जुगलबंदी से मानक की उड़ाई जा रही धज्जियां

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर नगर पंचायत शंकरगढ़ में विकास कार्य के नाम पर लूट घसोट का कार्य शुरू कर दिया गया है। विंध्यवासिनी देवी मंदिर के मुख्य द्वार के निर्माण कार्य एवं कायाकल्प के नाम पर ठेकेदारों द्वारा मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही है। स्थानीय लोगों ने जिला अधिकारी एवं एडीएम सिटी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसकी जांच करवा कर उच्च गुणवत्ता से मंदिर के मुख्य मार्ग बनवाने की मांग की है ।शंकरगढ़ नगर की सिद्ध पीठ मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर नगर पंचायत शंकरगढ़ की सबसे बड़ी प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। यहां हर रोज एवं नवरात्रि में भक्तों की भारी भीड़ और शादी विवाह के सारे मांगलिक कार्य यहीं से आरंभ होते हैं।लेकिन अब यह नगर के ठेकेदारों एवं अधिकारियों को कमाई करने का बड़ा लाभ का जरिया मिल गया है। इस मंदिर के मुख्य मार्ग का निर्माण क्षेत्रीय लोगों के अथक प्रयास के बाद शुरू हुआ है अब इस निर्माण कार्य में स्थानीय ठेकेदार व नगर के अधिकारियों की मिली भगत के चलते लूट खसोट का दौर शुरू हो चुका है। क्षेत्रीय जनता ने जिला अधिकारी प्रयागराज व एडीएम सिटी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उच्च स्तरीय जांच कर कर निर्माण कार्य को अपनी निगरानी में कार्य करवाने की मांग की है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now