पढ़ाई करने वाले छात्रों के भरोसे चल रही है जेपी मेमोरियल हॉस्पिटल
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ क्षेत्र के कोहड़िया गन्ने में संचालित जेपी मेमोरियल हॉस्पिटल में इन दोनों मरीजों के इलाज में बढ़ती जा रही लापरवाही से तीमारदारों में भारी आक्रोश व्याप्त है। अस्पताल में इन दोनों मरीजों का सही से इलाज नहीं किया जा रहा है पढ़ाई करने वाले छात्रों के भरोसे अस्पताल संचालित हो रहा है । सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो का सच क्या है यह तो जांच का विषय है। लेकिन इलाज कराने आए मरीजों के तीमारदारों के मुताबिक अस्पताल के देखरेख में भारी लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अस्पताल के काले कारनामों का किस्सा उजागर करते दिख रहे हैं। गुस्साए परिजनों ने मरीजों का सही इलाज न होने से मरीज की हालत गंभीर होने पर परिजनों ने जोरदार हंगामा करते हुए सवाल खड़ा कर रहे हैं कि अस्पताल में चिकित्सकों के द्वारा मरीजों को नियमानुसार इलाज नहीं मुहैया कराया जा रहा है। धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों की गैर हाजिरी से छात्रों के भरोसे अस्पताल चल रहा है जो जांच का विषय है। संबंधित आला अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अस्पताल की जांच कराने की पुरजोर मांग करते देखा जा सकता है। बहरहाल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई क्या है यह तो विभागीय जांच का विषय है। लेकिन अहम और बड़ा सवाल यह उठता है कि चिकित्सकों की गैर मौजूदगी में छात्रों के द्वारा मरीजों की चिकित्सा कैसे की जा रही है जो कहीं ना कहीं जेपी मेमोरियल हॉस्पिटल और संबंधित डॉक्टरों के ऊपर प्रश्न चिन्ह जरूर खड़ा कर रहा है।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।