साईकिल सवार को बचाने की जुगत में हादसा, कार सवार दम्पत्ति सहित दो नौनिहाल घायल


गंभीर स्थिति में घायल महिला सहित दोनों नौनिहालों को किया नदबई से जिला चिकित्सालय रैफर

असंतुलित होकर विद्युत पोल से भिड़ी कार, नदबई-कुम्हेर मार्ग पर बाईपास चौराहा के समीप हादसा

नदबई|कुम्हेर बाईपास चौराहा के समीप बुधवार शाम, साईकिल सवार को बचाने की जुगत में कार असंतुलित होकर विद्युत पोल से टकरा गई। जिसके चलते कार में सवार दम्पत्ति सहित दो नौनिहाल घायल हो गए। हादसे के दौरान तेज आवाज व घायलों की चीख पुकार सुन, समीपवर्ती लोगों ने घायलों को निजी वाहन से नदबई चिकित्सालय में भर्ती कराया। बाद में घायल महिला सहित दोनों नौनिहालों को जिला  मुख्यालय रैफर कर दिया।
विभागीय सूत्रों की मानें तो कुम्हेर निवासी अभिषेक बंसल पुत्र विष्णु कुमार बंसल, जो कि नदबई स्थित कनाड़ा बैंक में ड्यूटी कर अपनी पत्नी खुशबू एवं आठ बर्षीय पुत्री रिसिका व ढेड वर्षीय पुत्र आरुष बंसल को लेकर मारुति कार से कुम्हेर जा रहा। इसी दौरान बाईपास चौराहा के समीप साईकिल सवार को बचाने की जुगत में  कार अंसतुलित होकर सडक से नीचे विद्युत पोल से टकरा गई। हादसे के दौरान तेज आवाज सुन, समीपवर्ती लोगों ने घायलों को कार से निकालते हुए निजी वाहन की सहायता से चिकित्सालय में भर्ती कराया। बाद में घायल महिला खुशबू सहित रिसिका व आरुष बंसल को रैफर कर दिया गया। इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now