जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने आमजन की परिवेदनाओं को तत्परता से किया निस्तारित
अधिकारियों को दिए त्वरित कार्यवाही के निर्देश
गंगापुर सिटी, 21 सितंबर। आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण के लिए जन अभियोग निराकरण विभाग, जयपुर के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के तृतीय गुरूवार को आयोजित की जाने वाली जिला स्तरीय जनसुनवाई जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया की अध्यक्षता में पंचायत समिति गंगापुर सिटी के सभागार में आयोजित की गई।
जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने संवदेनशीलता के साथ परिवादियों की समस्याएं सुनी और उनके शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही विभिन्न प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करते हुए परिवादियों को राहत भी दिलाई।
जिला कलक्टर ने प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे आमजन की परिवेदनाओं को संवेदनशीलता के साथ सुने एवं मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उनका त्वरित निस्तारण कर परिवादियों को राहत दें। अधिकारीगण यह भी सुनिश्चित करें कि इस जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों की आगामी जनसुनवाई में पुनरावृति न हो।
जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 63 प्रकरण प्राप्त हुए। जिनमें खाद्य सुरक्षा, रास्ते के प्रकरण, अतिक्रमण, सड़क, बिजली, पेयजल, क्षतिग्रस्त पटवारगढ़, सीमाज्ञान, क्षतिग्रस्त फसल मुआवजा, पत्थरगढ़ी, अवैध कब्जा सहित अन्य प्रकरण शामिल हैं।
जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना, गंगापुर सिटी एवं वजीरपुर के उपखण्ड अधिकारी केशव कुमार मीना, गंगापुर सिटी की तहसीलदार सीमा घुणावत, वजीरपुर के तहसीलदार प्रवीण कुमार गुप्ता, तलावड़ा के तहसीलदार संतोष शर्मा, विभिन्न विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।