आग से तीन ट्रक, दो कार, एक टैम्पू सहित पांच दर्जन के करीब बाइक जलकर पूरी तरह से बने कबाड़
नदबई।आगरा जयपुर राजमार्ग पर नदबई क्षेत्र में डहरा पुलिस चौकी पर गुरुवार तड़के करीब तीन बजे तेज अंधड़ में हुए शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। पुलिसकर्मियों ने निजी डीपबोर से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन, तेज अंधड़ के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर नदबई, उच्चैन व जिला मुख्यालय सहित हाईवे दमकल की सहायता से करीब चार घण्टा मशक्कत कर आग पर काबू तो पाया गया। लेकिन, इससे पहले अलग-अलग मामलों में जब्त वाहन आग की चपेट से कबाड़ बन गए।
विभागीय सूत्रों की मानें तो तेज अंधड़ के दौरान चौकी परिसर में लगे 33 केवी विद्युत पोल पर अचानक विद्युत फॉल्ट हो गया। जिसके चलते पहले, चौकी परिसर में खडी सूकी घास में आग लग गई। बाद में तेज अंधड़ के चलते आग ने चौकी परिसर में खडे जब्तशुदा वाहनों को ले लिया। चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने शोर मचाते हुए समीपवर्ती लोगों की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में नदबई, उच्चैन व जिला मुख्यालय सहित हाईवे दमकल की सहायता से करीब चार घण्टा मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। लेकिन, इससे पहले चौकी परिसर में खडे तीन ट्रक, दो कार, एक टैम्पू सहित पांच दर्जन के करीब जब्तशुदा बाइक जलकर पूरी तरह से कबाड़ बन गई। डहरा चौकी पर कार्यरत पुलिसकर्मियों ने मशक्कत करते हुए सरकारी रिकॉर्ड को बचा लिया। लेकिन, सरकारी आवास में रखा कई पुलिसकर्मियों का घरेलू सामान जलकर स्वाहा हो गया।