वहीं बामडा कॉलोनी में 2 दिन से नहीं मिल रही पेयजल सप्लाई
बयाना, 11 जून। जलदाय विभाग के अफसरों की अनदेखी के चलते भीषण गर्मी में लोगों को पेयजल संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बयाना कस्बे की सिविल लाइन कॉलोनी में पिछले 2 दिनों से जहां लोगों को गंदे बदबूदार पानी की सप्लाई मिल रही है। वहीं बामडा कॉलोनी के लोगों को 2 दिनों से पानी सप्लाई ही नहीं मिल पा रही है। वार्ड संख्या 3 के पूर्व पार्षद गौरव शर्मा ने बताया कि सिविल लाइंस कॉलोनी के सेक्टर 2 में पिछले 2 दिनों से जलदाय विभाग की सप्लाई में नलों से गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है। जिसे पीना तो दूर नहाने और बर्तन साफ करने तक में परेशानी हो रही है। इसी तरह बामडा कॉलोनी निवासी योगेश कक्कड़ ने बताया कि 2 दिनों से जल जावा की सप्लाई नहीं मिल पा रही है। लोग नलों की ओर टकटकी लगाए देख रहे हैं। कैसे भीषण गर्मी में पेयजल संकट खड़ा हो गया है। कक्कड़ ने बताया कि जब उन्होंने जलदाय विभाग पहुंचकर कर्मचारियों से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि टंकी भरने वाली मोटर 2 दिनों से खराब पड़ी हुई है। साप्ताहिक अवकाश होने के कारण अधिकारी दफ्तर नहीं आ रहे हैं। जिसकी वजह से मोटर नहीं बदली जा सकी है।
इस संबंध में पीएचईडी के एईएन लक्ष्मणदास जाटव ने बताया कि मोटर खराब होने की सूचना मिलने पर उन्होंने जेईएन को मोटर बदलने के निर्देश दिए हैं। जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारू की दी जाएगी। सिविल लाइंस में गंदे बदबूदार पानी सप्लाई की शिकायत नहीं मिली है। अगर ऐसा है तो उसे दिखवाया जाएगा
P. D. Sharma