सवाई माधोपुर 5 मार्च। आगामी आने वाली गर्मी के मौसम को देखते हुए नगर परिषद सभापति मेघा वर्मा ने विभिन्न स्थानों पर नगर परिषद द्वारा बनाई गई पानी की प्याऊ का निरीक्षण किया।
नगर परिषद सभापति मेघा वर्मा ने बताया कि बुधवार को नगर परिषद क्षेत्र के बजरिया सहित कई इलाकों में नगर परिषद द्वारा बनाई गई पानी की प्याऊ का निरीक्षण किया गया। जिससे कि आने वाली गर्मी में आमजन को इनका लाभ मिल सके और राहगीर प्याऊ पर पानी पीकर अपनी प्यास बुझा सके।
सभापति वर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कई जगहों की प्याऊ पर कमियां देखी गई जिसके कारण प्याऊ पर पानी की व्यवस्था खराब पड़ी हुई थी। सभापति ने कहा कि नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारियों को अव्यवस्थित पानी की प्याऊ पर जल्द कार्य कर सुचारु करने के निर्देश दिए हैं। ताकि गर्मी की शुरुआत से पूर्व जल्द सभी पानी की प्याऊ सुचारु हो ओर आमजन सहित आने जाने वाले राहगीरों को इधर उधर भटकना नहीं पड़े और पीने का पानी इन प्याऊ से उपलब्ध हो सके।
सभापति ने कहा कि आगामी आने वाली गर्मी में आमजन ओर राहगीरों को शुद्ध और ठंडा पानी मिले यही हमारा उद्देश्य है। निरीक्षण के दौरान नगर परिषद सभापति मेघा वर्मा, जेईएन सिराजुद्दीन सहित अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।