यात्रीगण विगत 25 वर्षों से संचालित कर रही है भारत विकास परिषद
सवाई माधोपुर। भारत विकास परिषद द्वारा इस भीषण गर्मी में रेलवे स्टेशन जल मंदिर संचालित किया जा रहा है परिषद के जल प्रकल्प प्रभारी महेश गुप्ता ने बताया कि इस भीषण गर्मी में यात्रियों को रोज़ाना लगभग50-60 ड्रम पानी पिलाया जाता है जिसमें लगभग 25 -30 बर्फ की सिल्लीका उपयोग किया जाता है महेश गुप्ता ने बताया कि कुछ ट्रेन जैसा अनन्या एक्सप्रेस जो आगरा से सीधा सवाईमाधोपुर आकर रूकती है जब उस ट्रेन पर यात्री को उसकी सीट पर जाकर ठंडा पानी पिलाते हैं तो यात्रियों के यह कह देते हैं कि ये भगवान कहाँ से आ गया।
एक बार एक महिला यात्री इतना ही प्यासी थी की प्यास के मारे उसकी आवाज़ ही नहीं निकल रही थी वह केवल इशारों से समझा पा रही थी जैसे ही मैंने जग ठंडा पानी पिलाया तब जा कर उस महिला की आवाज़ निकली और उन्होने परिषद के सभी कार्यकर्ताओं का बहुत बहुत धन्यवाद दिया । भारत विकास परिषद से जुड़े राजेश कुमार एवं अन्य कार्यकर्ताओं के अनुसार यह प्याऊ लगभग 25 सालों से महेश गुप्ता के नेतृत्व एवम् आर्थिक सहयोग से संचालित की जा रही है , भामाशाहों एवं दानदाताओं एवं द्वारा भी कभी शिकंजी,कभी शर्बत, कभी ठंडाई यात्रियों को पिलाई जाती है , दानदाता भी बढ़-चढ़कर अब सहयोग करने लगे हैं किसी की तरफ से ट्रॉली, किसी की तरफ से मग कुप्पी, किसी की तरफ से बर्फ की सिल्ली, आर्थिक सहयोग या अन्य आइटम प्याऊ संचालन हेतु दिया जा रहा है,रेलवे स्टेशन पर प्याऊ के आठ पॉइंट बनाए गये जहा परिषद के कार्यकर्ता व अन्य लोग सेवा देने आते हैं जिनमें राजकुमार डोसाया, राम गोपाल सिंगल ,ज्योति जैन ,अंजू गोयल ,ओम प्रकाश शर्मा ,राहुल श्रीमाल ,राघवेन्द्र शर्मा, गजानंद कुमावत राजू, मैनका जैन, मनीष खंडेलवाल, सुनिल जैन एवम् गणमान्य नागरिक सहयोग करते है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।