श्रीमद्भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव महिमा की बखान सुनकर झूमे श्रोता


प्रयागराज।राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर घूरपुर में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव महिमा का बखान किया गया। कथा सुनाते हुए आचार्य बृजेशानन्द ने कहा कि श्रीकृष्ण के जन्म होते ही राजा बसुदेव और देवकी के हाथों की हथकड़ियां अपने आप खुल गई, बंदीगृह के दरवाजे स्वत खुल गए पहरेदार सो गए प्रकृति ने ऐसा वातावरण बनाया कि तामसिक शक्तियां क्षीण हो गई। इसी तरह जब भी ईश्वर कृपा होती है तो सभी कुछ अनुकूल होने लगता है अतः मनुष्य को कर्तव्य करना चाहिए कर्मफल के अनुरूप वातावरण प्रभु स्वयं निर्माण कर देते हैं।श्रीमद्भागवत कथा के अवसर पर सतीश केसरवानी, शिवम द्विवेदी, जितेन्द्र केसरवानी, महेंद्र केसरवानी, संजीव केसरवानी, आदि सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  जिलाध्यक्ष की अगुवाई में सपाइयों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now