गांव बेढ़म में पुलिसकर्मी ने जान जोखिम में डालकर पांच बच्चों को बचाया डूबने से


डीग 28 अप्रैल |डीग जिलें के गांव बेढ़म में सोमवार को एक पुलिसकर्मी ने अपनी जान को जोखिम में डालकर पांच बच्चों को बचाया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कन्ट्रॉल रूम सूचना मिली कि ग्रॉम बेढम में पोखर में 4-5 बच्चे डूब गये है। उक्त सूचना पर सदर थाना प्रभारी सुनील कुमार एवं एएसआई नवलकिशोर, कांस्टेबल रवि कुमार मौके पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव के जाटव समाज के रिश्तेदारो के बच्चे आये हुये थे।जिनमें अनमोल पुत्र धर्मेन्द्र जाति जाटव उम्र 13 साल निवासी दिवाकरी अलवर,रवि पुत्र बलवीर जाति जाटव उम्र 14 साल निवासी किरावली आगरा,शिवा पुत्रा छग्गा जाति जाटव उम्र 10 साल निवासी किरावली आगरा,एवं गाँव बेढम के निरोती पुत्र पप्पू उम्र 10 साल जाति जाटव निवासी बेढम, प्रिंरा पुत्र विनोद जाति जाटव उम्र 9 साल निवासी बेढम पोखर में नहाने के लिये चले गये। गांव बेढम का एक वृद्ध व्यक्ति अमरचन्द जो वही पर पशु चरा रहा था। जिसने बच्चो को गांव बेढम की पोखर के पानी में डूबते हुये देखा, तो हेलाहेल मचाई तो वहां पर पास में ही मौजूद हरिओम पुत्र अमरसिंह जाति जाट उम्र 40 साल निवासी बेढम थाना सदर डीग जिला डीग हाल कांस्टेबल जो की गांव आया हुआ था।और आवाज सुनकर जैसी स्थिति में था वैसे ही स्थिति में पहने हुये कपड़ों सहित तुरंत दौडकर डूबते हुये बच्चो को बचाने के लिये पोखर में कूद पड़ा। जिनमें पांच बच्चों में से दो बच्चे शिवा पुत्रा छंग्गा जाति जाटव उम्र 10 साल निवासी किरावली आगरा, प्रिंस पुत्र विनोद जाति जाटव उम्र 9 साल, निवासी बेढम थाना सदर डीग जिला डीग जो पोखर के पानी में डूब गये थे। जिनको कांस्टेबल हरिओम ने साहस व बहादुरी का परिचय देते हुये अपनी जान जोखिम में डालते हुये दोनों बच्चो को पोखर में पानी में डूबे हुये बच्चों को गोता लगाकर बाहर निकाला, जिनमे से एक बच्चा शिवा के पेट में पानी जाने से गंभीर हालत में था जिसको उल्टा करके पेट में से पानी निकालने का प्रयास किया। जिसको तुरंत प्रभाव से एम्बूलेंस की मदद से हॉस्पीटल पहुंचाया


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now