गांव कबई में कमरे का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को दिया अंजाम


किसान के घर से सरसों और बाजरे के कट्टे किऐ चोरी, पीडित ने कराया थाने में मामला दर्ज

नदबई|क्षेत्र के गांव कबई में चोरी की वारदात सामने आई। चोरों ने एक कमरे का ताला तोड़कर वहां रखी सरसों और बाजरे की बोरियां चोरी कर लीं। इस संबंध में गांव कबई निवासी पीड़ित अजबसिंह पुत्र बाबूलाल ने मंगलवार शाम को नदबई थाने में मामला दर्ज कराया है।

पीड़ित अजबसिंह ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि, गांव के ही रहने वाले बौबी पुत्र राकेश और मनीष पुत्र अतरसिंह जाटव सहित अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने कमरे का ताला तोड़कर वहां से छह बोरी सरसों, एक कट्टा सरसों और दो कट्टा बाजरा चोरी कर लिया। जब पीड़ित को इस घटना की जानकारी मिली तो उसने आरोपियों से तकादा किया, तो आरोपियों ने उसे खुलेआम धमकी दी। इससे पीड़ित डर और असुरक्षा की भावना से घिर गया। आखिरकार, उसने मंगलवार शाम को नदबई थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


यह भी पढ़ें :  जिला कलक्टर ने उपखण्ड कार्यालय सवाई माधोपुर का किया निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now