कासोरिया में स्वर्गीय तेजमल व्यास की पुण्य स्मृति में परिजनों ने बालिका विधालय में वाटर कूलर भेंट किया


बनेडा| राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कासोरिया में प्रवेशोत्सव के अवसर पर स्वर्गीय तेजमल व्यास की पुण्य स्मृति में उनके परिजनों ने वाटर कूलर भेंट किया ।भीषण गर्मी में बालिकाओं के लिए शीतल पेयजल के वाटर कूलर की व्यवस्था की गई तथा स्वास्तिक, मोली, तिलक लगाकर एवं पांच बालिकाओं को तिलक व शीतल जल पिलाकर स्वर्गीय तेजमल व्यास के पिता देवीलाल व्यास ने उद्घाटन किया। कार्यक्रम में भेंट कर्ता देवीलाल व्यास, रामेश्वर व्यास, कैलाश व्यास, रामस्वरूप व्यास, गोपाल लाल व्यास, किशन व्यास, ग्राम पंचायत प्रशासक रामदयाल ओझा, एस. एम. सी. अध्यक्ष रामलाल प्रजापत,रामचंद्र व्यास, विष्णु वैष्णव पवन कुमार एवं ग्रामीण, व्यास परिवार ,प्रधानाचार्य अंजु सिंगाड़िया, वरिष्ठ अध्यापक अशोक कुमार वर्मा,शारीरिक शिक्षक जय किशन घूसर, निकिता कुमारी, आशा जांगिड़, निर्मला मेघवंशी, इंदिरा बलाई, नोरत नायक , रविंद्र गुर्जर आदि स्टाफ साथी एवं विद्यालय परिवार उपस्थित रहा ।


यह भी पढ़ें :  रीट परीक्षा के सफल क्रियान्वयन हेतु समीक्षा बैठक आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now