दो वर्षों में भीलवाड़ा को टेक्सटाइल के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई जाएगी-केन्द्रिय मंत्री गिरीराज सिंह


भीलवाड़ा में केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह का दौरा, टेक्सटाइल उद्योग के लिए बड़े ऐलान

रिको ग्रोथ सेंटर में वस्त्र भवन का लोकार्पण, उद्योगपतियों से बोले-दो वर्षों में ऊंचाई पर होगा भीलवाड़ा

भीलवाड़ा|केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे, जहां उनके आगमन पर टेक्सटाइल उद्योग से जुड़ी नामचीन कंपनियों, ट्रस्टों, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने हमीरगढ़ स्थित रिको ग्रोथ सेंटर में भीलवाड़ा टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के नवनिर्मित बहुउद्देशीय वस्त्र भवन का विधिवत लोकार्पण किया।
इस लोकार्पण समारोह में जिला कलेक्टर जसमीत सिंह, एसपी धर्मेंद्र सिंह सहित कई अधिकारी एवं उद्योगपति मौजूद रहे। वस्त्र भवन के उद्घाटन के बाद मंत्री सिंह ने उपस्थित टेक्सटाइल उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि भीलवाड़ा को अब सिर्फ यार्न या प्रोसेसिंग तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि इसे गारमेंट निर्माण क्षेत्र में भी अग्रणी बनना होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार टेक्सटाइल क्षेत्र को एक नई ऊँचाई पर ले जाने के लिए दृढ़ संकल्पित है और आने वाले दो वर्षों में भीलवाड़ा को टेक्सटाइल के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई जाएगी।
मंत्री गिरिराज सिंह ने बताया कि टेक्नोलॉजी और नवाचार के साथ भारत को टेक्सटाइल सेक्टर में अग्रणी बनाने की योजना तैयार है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 विजन के तहत टेक्सटाइल उद्योग को देश के विकास का अहम स्तंभ बनाया जाएगा। जैसे स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में भारत का नाम रोशन किया, वैसे ही मोदी जी ने भी दुनिया में भारत का मान बढ़ाया है।”
उन्होंने सीजफायर की नीति का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने युद्ध के बीच भी भारतीय बच्चों को सुरक्षित वापसी दिलाई, जबकि पाकिस्तान अपने नागरिकों को कुछ नहीं दे पाया। यह भारत के नेतृत्व और कुशल कूटनीति की मिसाल है।
अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि “गहलोत बहुत होशियार व्यक्ति हैं, उन्होंने भीलवाड़ा से टेक्सटाइल पार्क छीनने की चालाकी कर दी।” उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन में भीलवाड़ा के औद्योगिक विकास को जानबूझकर रोकने का प्रयास किया गया, जिससे उद्योग और रोजगार प्रभावित हुए।
उदयपुर का उदाहरण देते हुए मंत्री सिंह ने कहा कि “उदयपुर पर्यटन नगरी है, लेकिन वहां कन्हैयालाल हत्याकांड जैसा काला धब्बा लगा है। वहीं भीलवाड़ा एक औद्योगिक नगरी होते हुए भी सामाजिक समरसता के क्षेत्र में देश के लिए मिसाल है।”
उन्होंने कहा कि एग्रीकल्चर के बाद टेक्सटाइल इंडस्ट्री भारत का सबसे बड़ा रोजगार देने वाला क्षेत्र है, और भीलवाड़ा इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। आने वाले समय में टेक्सटाइल के क्षेत्र में नई योजनाएं और टेक्नोलॉजी इंटिग्रेशन के साथ विकास की रफ्तार और तेज की जाएगी।
कार्यक्रम के अंत में गिरिराज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ समन्वय बनाकर टेक्सटाइल क्षेत्र में युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर पैदा करेगी। उन्होंने उद्योगपतियों से भी अपील की कि वे गारमेंट और रेडीमेड सेक्टर में निवेश बढ़ाएं ताकि भीलवाड़ा वस्त्रनगरी से टेक्सटाइल एक्सपोर्ट नगरी बन सके।

यह भी पढ़ें :  एमआई शाखा बडोदिया ने सुरवानिया में बेबी कीट वितरण किए 


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now