महाकुम्भ के दृष्टिगत अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधियों/संत-महात्माओं के साथ बैठक की गई आयोजित

Support us By Sharing

प्रयागराज।अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधियों/ संत-महात्माओं के द्वारा महाकुम्भ-2025 को निर्विघ्न, सकुशल, सुरक्षित, स्वच्छ, दिव्य एवं भव्य रूप से आयोजित किए जाने के सम्बंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए।अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधियों/संत-महात्माओं के द्वारा महाकुम्भ मेले के आयोजन में पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सिक्योरिटी व सेफ्टी की नई तकनीक का प्रयोग करते हुए भीड़ प्रबंधन एवं ट्रैफिक मैनेजमेंट के साथ डिजिटल कुम्भ की संकल्पना को सरकार किया जायेगा। मंडलायुक्त ने कहा कि महाकुम्भ के दृष्टिगत चल रहे निर्माण कार्यों को अक्टूबर माह तक पूरा करा लिया जायेगा। कुंभ मेला अधिकारी ने कहा कि सुगम, सुरक्षित, भव्य एवं दिव्य महाकुम्भ के आयोजन के साथ-साथ मेले में आने वाले संत-महात्माओं, श्रद्धालुओं को अच्छी सुविधाएं प्रदान की जायेगी। अपर पुलिस महानिदेशक भानु भाष्कर, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की उपस्थिति में गुरूवार को गांधी सभागार में अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधियों/ संत-महात्माओं के साथ महाकुम्भ-2025 को दिव्य, भव्य, सुरक्षित, स्वच्छ रूप में आयोजित किए जाने के सम्बंध में सुझाव प्राप्त किए जाने हेतु बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधियों/संत-महात्माओं के द्वारा महाकुम्भ-2025 को निर्विघ्न, सकुशल, सुरक्षित, स्वच्छ, दिव्य एवं भव्य रूप से आयोजित किए जाने के सम्बंध में अपने-अपने सुझाव एवं मार्गदर्शन दिए गए। एडीजी, मण्डलायुक्त, पुलिस आयुक्त , आईजी, कुम्भ मेलाधिकारी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला के द्वारा बैठक में आये हुए अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधियों/ संत-महात्माओं का सर्वप्रथम माल्यार्पण कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। बैठक में कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरण आनन्द के द्वारा महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों के बारे में पॉवर प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से बताया गया।इस अवसर पर संतो-महात्माओं के अलावा नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर मेलाधिकारी दयानन्द प्रसाद, अपर मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी सहित अन्य सम्बंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!