शांतिपूर्ण तरीके से मनाए मुहर्रम हर हाल में करें शासन की गाइडलाइन का पालन-एसीपी बारा
सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए मुहर्रम का त्यौहार-थाना प्रभारी शंकरगढ़
प्रयागराज। थाना परिसर में आगामी मोहर्रम त्योहार के नजर शंकरगढ़ थाने में पीस कमेटी की बैठक हुई जिसमें तजियादारों ने क्षेत्र की कई समस्याओं का जिक्र किया। नगर पंचायत की तरफ से समस्याओं को जल्द दुरुस्त करने का आश्वासन दिया गया।बता दें कि आगामी 17 जुलाई को मोहर्रम का त्योहार है। इसमें ताजियादार ताजिया निकलकर विभिन्न मोहल्लों में घुमाकर करबला में सुपुर्दे खाक करते हैं। शुक्रवार को सहायक पुलिस आयुक्त बारा संतलाल सरोज की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें सभी ताजियादारों की सूची बनाकर उन्हें सही दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आप लोग आपसी सौहार्द से त्योहारों को मनाएं और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने उपस्थित लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी। ताजियारों की तरफ से करबला में साफ सफाई और पानी निकासी की समस्या को उठाया गया ।अन्य लोगों ने त्योहार पर बिजली, पानी की समस्या को बताया जिसे विभाग द्वारा दूर कराने का आश्वासन दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से थाना प्रभारी ओम प्रकाश, उपनिरीक्षक विनोद राय, हेड कांस्टेबल संतोष त्रिपाठी, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद केसरवानी, रसीद खान, पंकज गुप्ता, नितेश केसरवानी, मनीष, मोहम्मद यूसुफ, महमूद अली , मोहम्मद यूनुस, मोहम्मद हसनैन, चिराग अली, कमालू छन्ने चिकान टोला, राजू पटेहरा आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।