मानसून पूर्व की तैयारियो के मद्देनज़र विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिए आवश्यक प्रबंधन करने के निर्देश


अधिकारी संवेदनशीलता के साथ लंबित प्रकरणों का करें समयबद्ध निस्तारण – अतिरिक्त जिला कलेक्टर

शाहपुरा, पेसवानी। जिला कलक्टर श्री राजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देशानुसार अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर श्री सुनील पुनिया की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलेक्टर सभागार में आयोजित की गई।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री पुनिया ने बैठक के दौरान अधिकारियों से ई-फाइलिंग प्रगति की रिपोर्ट की समीक्षा की साथ ही संपर्क पोर्टल, सीएमओ प्रकरण पर पेंडेंसी का समयबद्ध निस्तारण करने, जनसुनवाई प्रकरण, पेयजल से संबंधित समस्याओं जल जीवन मिशन आदि की प्रगति जानी। श्री पुनिया ने मानसून पूर्व की तैयारियो के मद्देनज़र संबंधित विभागो के अधिकारियों को जल प्रबंधन प्रणाली की मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में उन्होंने पेयजल व्यवस्था सुलभ रखने के दिशा निर्देश भी दिए।

बैठक के दौरन फुलियाकला उपखंड अधिकारी श्री राजकेश मीना , नगर परिषद आयुक्त श्री रामकिशोर तथा सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  कमल नयन मीणा का स्वागत
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now