डीग 30 अप्रैल |बढ़ते तापमान को लेकर और भीषण गर्मी को देखते हुए अपना घर सेवा समिति द्वारा डीग रेलवे स्टेशन पर जल मंदिर का शुभारंभ किया है। रेलवे स्टेशन पर दूर दराज से आने वाले तीर्थ यात्रियों को ठंडा जल की सेवा शुरू की इस अवसर पर चंद्रभान शर्मा,ओमप्रकाश कौशिक,
के. के. मुद्गल, दिनेश पाराशर, राघवेंद्र शर्मा, राहुल शर्मा, श्रीमती ललिता शर्मा, सुचित्रा सिंह ,नीरज शर्मा ,विनीता पचोरी, राधा शर्मा, हीरालाल गुर्जर ,महेश शर्मा, लोकेश पंडित, सोहनलाल श्रीपुर, हरे कृष्णा पचोरी मौजूद थे।