भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए बांधे परिंडे


पक्षी हमारे परम मित्र – सुश्री भाग्यश्री मीणा

भुसावर। ग्राम पंचायत दीवली और गांव के लोगों ने सरपंच भाग्यश्री मीणा के नेतृत्व में गांव बौराज व दीवली में भीषण गर्मी के मौसम में पक्षियों को पीने का पानी और दाना व्यवस्था के लिए परिंडे तथा दाना स्टैण्ड लगाए,सभी ने पक्षियों की मदद और उनका जीवन रक्षा , पानी को परिंडे लगाने का संकल्प लिया।दीवली की सरपंच भाग्यश्री मीणा ने कहा पक्षी हमारे मित्र हैं , ये पक्षी पर्यावरण को शुद्ध रखने में सहायक होते हैं। सभी लोग व वन जीव प्रेमी जंगल, सार्वजनिक स्थल,घर पर 11-11परिंडे अवश्य लगाएं।इस अवसर पर दीवली की ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी बने सिंह डागुर,ठाकुर हीरा सिंह, ग्राम पंचायत दीवली के कनिष्ठ लिपिक दिलीप बालान ,राजनारायण सिंह मीणा आदि मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  लाखों पेड़ो की कटाई में कॉरपोरेट और सरकार की मिलीभगत: पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now