आगामी महाकुंभ मेला के दृष्टिगत विद्युत लाइनों की शिफ्टिंग से निम्नवत समय से आपूर्ति रहेगी बाधित


प्रयागराज।आगामी महाकुंभ मेला के दृष्टिगत 29 जून से 15 जुलाई 2024 तक निम्न विद्युत लाइनों का शिफ्टिंग, भूमिगत करने, खुलेतार के स्थान पर एबीसी केबल लगाने का कार्य पीडब्ल्यूडी, पीडीए, एवम जैक्सन कंपनी द्वारा कराया जायेगा।लाइनों का नाम निम्नवत है।33 केवी आवास विकास, 33 केवी उस्तापुर, 33 केवी न्यू झूसी, 11 केवी ADA फीडर न्यू झूंसी, 11 केवी गोला बाजार न्यू झूंसी, 11 न्यायनगर फीडर आवास विकास, 11 केवी बिरला फीडर आवास विकास, 11 केवी कोहना फीडर आवास विकास, 11 केवी गंगादीप फीडर उस्तापुर झूंसी। उपरोक्त उपकेंद्र एवम फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं की सुबह 10 से सायं 05 बजे तक पूर्ण या आंशिक रूप से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ।अतः सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अनुरोध है की उपरोक्त समय से पहले अपने आवश्यक कार्य करले।


यह भी पढ़ें :  मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने मण्डलीय राजस्व प्रशिक्षण केन्द्र का किया निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now