आगामी नव वर्ष के मद्देनजर बारा क्षेत्र में आबकारी इंस्पेक्टर ने चलाया सघन चेकिंग अभियान


शराब के ठेकों पर जाकर बारीकी से किया निरीक्षण संबंधित को दिए दिशा निर्देश

सेल्समैनों को दी हिदायत कहा गड़बड़ी पाए जाने पर नहीं बक्शे जायेंगे लाइसेंसी-नीरजा सिंह

प्रयागराज। आबकारी इंस्पेक्टर नीरजा सिंह ने आगामी नव वर्ष के मद्देनजर शराब की तस्करी तथा गुणवत्ता परक शराब की बिक्री हेतु जनपद के यमुनानगर बारा क्षेत्र के अंग्रेजी, देसी तथा बियर शॉप के एक-एक दुकान का बारीकी पूर्वक निरीक्षण किया। इस दौरान रजिस्टर से स्टॉक का मिलान भी किया। वहीं सेल्समैनों को हिदायत देते हुए कहा कि बारा ,शंकरगढ़ यूपी एमपी सीमावर्ती क्षेत्र में तस्करी के लिए शराब की बिक्री की गई अथवा शराब में किसी तरह की मिलावट या गुणवत्ता की शिकायत पाई गई तो ठेकेदार के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के साथ ही लाइसेंस रद्द करने की भी कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि आगामी नव वर्ष को लेकर आबकारी विभाग ने देसी, अंग्रेजी तथा बियर शॉप की दुकानों का औचक निरीक्षण किया तथा सेल्समैनों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बारा सर्किल के तमाम शराब के दुकानों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए आबकारी इंस्पेक्टर नीरजा सिंह ने सेल्समैनों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर ओवर रेटिंग व मिलावट खोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर किसी भी तरह की शिकायतें मिली तो ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि लगातार शराब की दुकानों के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी और दैनिक समाचार पत्रों में भी खबरें प्रकाशित हो रही थी ऐसे में शराब के ठेकों का औचक निरीक्षण किया गया है। सेल्समैनों को दुकानों के पास स्वच्छता और सफाई का विशेष ध्यान देने की बात कही। किसी भी व्यक्ति को दुकान के बाहर खुले में बैठकर शराब का सेवन न करने एवं कूड़ा कचरा इधर-उधर न फैलाने एवं ठेका दुकान के सामने डस्टबिन रखने की भी हिदायत दी। आगे उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि लोग डिस्पोजल गिलास, पाउच, सीसी, बोतल इत्यादि इधर-उधर फेंक देते हैं ऐसे में चारों तरफ गंदगी दिखती है इसलिए नियमों का पालन करते हुए डस्टबिन रखें अन्यथा ऐसा न करने पर जुर्माना भी किया जाएगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now