गांव खटनावली में पाटोरपोश धराशाही, दो बालिकाएं दबकर घायल अस्पताल में भर्ती


गांव खटनावली में पाटोरपोश धराशाही, दो बालिकाएं दबकर घायल अस्पताल में भर्ती

बयाना, 11 सितंबर। बयाना क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से हो रही रिमझिम बारिश हादसों का सबब बन रही है। बयाना थाना इलाके के गांव खटनावली में सोमवार दोपहर बारिश से दीवार ढहने से पाटौरपोश घर भरभराकर कर गया। हादसे में पाटौर में सो रही दो बहनें पत्थर के मलबे में दबकर घायल हो गईं। घायल दोनों बहनों को उपचार के लिए परिजनों ने बयाना सीएचसी में भर्ती कराया है। घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर मलबे में दबी दोनों बहनों को बाहर निकाला। अस्पताल में मौजूद खटनावली गांव निवासी रईसा पत्नी अकबर खान ने बताया कि बारिश के कारण पाटौर की दीवार ढह गई। जिससे पाटौर की पट्टियां भी नीचे आ गिरी। इससे पाटौर में सो रहीं उसकी दो बेटियां रुखसाना (16) और यासमीन (14) घायल हो गईं। चीख पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से बच्चियों को बाहर निकाला। जिसके बाद उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया।


यह भी पढ़ें :  61 वर्षीय फूली देवी को अब मिल पाएगी दिव्यांग पेंशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now