डाँ. श्यामा प्रसाद एक देश,एक विधान व एक निशान के लिए अपने प्राण न्योछावर कर
गए-दिलीप कुमार चतुर्वेदी
प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी जनपद के यमुनानगर में शुक्रवार को कई समारोह का आयोजन कर जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई गई। जिलाध्यक्ष विभव नाथ भारती ने जिला कार्यालय सिविल लाइंस में नमन् करने के बाद कहा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी हम सबके आदर्श हैं। उनकी प्रेरणा और सोच को आधार मानकर भाजपा पूरे देश में काम कर रही है। उनकी इच्छा थी कश्मीर भारत का अभिन्न बने अब वह भी पूरा हुआ।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने नारीबारी में डाँ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए नमन् करते हुए कहा डाँ. श्यामा प्रसाद एक देश, एक विधान व एक निशान की लड़ाई लड़ते हुए देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर गए। उनका सपना एक भारत श्रेष्ठ भारत का था, जिनका सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किए है। पुष्पांजलि अर्पित करने वाले में आईटी जिला संयोजक सतीश विश्वकर्मा, पिछला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष धर्मराज पाल, किसान मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी गिरीश कुमार चतुर्वेदी, झंझरा चौबे बूथ अध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी, अनिल सेन,संजय ठाकुर, बालेन्द्र जायसवाल,प्रमोद समदरिया,शिब्बू,सूरज ठाकुर, अरविंद तिवारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
R. D.Diwedi