श्री पूनीराम मेमोरियल ग्रुप ऑफ़ कॉलेज (भाड़ौती) में खेल अकादमी का किया उद्घाटन


भाड़ौती। पंकज शर्मा।1 फरवरी 2025 को श्री पूनिराम मेमोरियल ग्रुप आफ कॉलेज कैंपस में श्री पूनीराम खेल अकादमी का उद्घाटन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री टीकाराम मीणा पूर्व मुख्य सचिव केरल सरकार, कार्यक्रम के अध्यक्षता श्री देवपाल मीणा प्रधान ने की। उद्घाटन कार्यक्रम में श्री टीकाराम मीणा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों की रुचि का ध्यान नहीं रखकर उन्हें केवल IAS/ RAS या इंजीनियर, डॉक्टर बनने पर पेरेंट्स मजबूर करते हैं। जबकि कई प्रतिभाएं ऐसी हैं, जो खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं। मैंने स्वयं अपने बेटे को स्पोर्ट्स में प्रोफेसर बनाया है।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री देवपाल मीणा ने कहा कि श्री पूनीराम मेमोरियल शिक्षण संस्थान ग्रामीण क्षेत्र में क्रांति लाने का कार्य कर रही है। कार्यक्रम में प्रोफेसर धारा सिंह मीणा ने कहा कि इस शिक्षण संस्थान में स्टूडेंट को क्लास थर्ड से ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। जो ग्रामीण क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम है। यहां अब खेल प्रतिभाएं निखारने का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। जो मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम में वरिष्ठ आरएएस अधिकारी श्री शंभू दयाल मीणा ने कहा कि प्रत्येक पेरेंट्स चाहता है कि बच्चे मोबाइल और नशे की लत से दूर रहें। इस धीमे जहर से बच्चों को बचाने का और उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण है। खेल से बच्चों का मानसिक विकास होता है और सही समय पर सही निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है। अब श्री पूनिराम मेमोरियल शिक्षण संस्था फरवरी माह में विभिन्न जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित करेगा। जिसमें सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट भाग ले सकेंगे।
कार्यक्रम में भाड़ोती सरपंच श्री दीनदयाल मीणा, भारत सरकार के डायरेक्टर श्री भरत लाल मीणा, संस्थान सीईओ डॉ. एस डी. खान, संरक्षक श्री रामअवतार शर्मा, एवं श्री दशरथ शर्मा, श्री मनोज जांगिड़ , श्री राकेश मीणा, क्रिकेट कोच जहीर अली, कबड्डी कोच मसकुर खान ने छात्र-छात्राओं को पृथक-पृथक कबड्डी मैच आयोजित करवाए।
कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

यह भी पढ़ें :  विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर शिविर आयोजित


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now