6 करोड रूपए की लागत से नव निर्वित राजकीय महाविद्यालय भवन का किया लोकार्पण

Support us By Sharing

6 करोड रूपए की लागत से नव निर्वित राजकीय महाविद्यालय भवन का किया लोकार्पण

कामां। आचार संहिता लगने से पहले ही विकास कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण का कार्यक्रम राज्य सरकार के मंत्रियों व नेताओं के द्वारा लगातार किए जा रहे है। जिसमें कस्बें में 6 करोड रूपए की लागत से नव निर्वित राजकीय महाविद्यालय भवन का शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान ने फीता काटकर लोकार्पण किया। इसके अलावा शिक्षा राज्यमंत्री ने दो दर्जन से अधिक विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास किया। जो रात आठ बजे चलता रहा।
शुक्रवार को शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खाने लुकलुक कुण्ड स्थित नव निर्मित राजकीय महाविद्यालय भवन का विधिवत फीता काटकर लोकार्पण किया। इसके अलावा 8 करोड 80लाख रूपए की लागत से राजकीय कृषि महाविद्यालय व 4 करोड 50 लाख रूपए की लागत से कन्या महाविद्यालय का शिलान्यास किया। इसके अलावा शिक्षा राज्यमंत्री ने राजकीय उच्च माध्यमिक गोपीनाथ विद्यालय में 1 करोड 25 लाख रूपए की लागत से प्रयोगशाला भवन का लोकार्पण किया। इसके साथ साथ करीब दस ग्रामीण क्षेत्र की सडके व 11 नगर पालिका की नवीन सडकों का लोकार्पण किया। इसके अलावा 75 करोड रूपए की लागत से बरसाना यूपी बोर्डर से हरियाणा कटी घाटी 50 किलोमीटर लम्बी सडक का शिलान्यास किया। साथ ही जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जल योजना गांव धूलवास,दातका,नगला शहजाद जल स्कीमों का लोकार्पण किया। गांव नौगावां,सबलाना,बिलौंद,बरौलीधाऊ की जल योजनाओं का शिलान्यास किया। वहीं दूसरी ओर से कामां बिलौद मार्ग से चरण पहाडी तक की सडक का लोकार्पण के अलावा सौनोखर से नौनेरा व पाई से नौगावां सडक के सुदृणीकरण निर्माण के अलावा अन्य कई सडकों का भी शिलान्यास किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान जलीस खान,पूर्व ब्लांक अध्यक्ष श्रीचंद गौड,कांग्रेस के ब्लांक अध्यक्ष फज्जर खान,पालिका उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मीणा,पार्षद धीरज अवस्थी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *