ओउमाश्रय सेवा धाम में प़भु सेवा सम्मान रक्तदान शिविर तथा ओउमाश्रय गौशाला लोकार्पण समारोह सम्पन्न
यश के जन्मदिन पर स्वस्ति यज्ञ में सैकड़ों ने दी आहुतियां
अपने पन के साथ असहायों की सेवा बानप़स्थ और अव गौसेवा ओउमाश्रय की विशेष पहचान – पूर्व लोकायुक्त कोठारी
जयपुर मानव निर्वाण एवं विश्व शांति संस्थान जयपुर द्वारा संचालित प्रणवी ” यश “स्मृतिय प्रकल्प ओउमाश्रय सेवा धाम में आज प्रभू सेवा सम्मान समारोह , के साथ साथ रक्त दान शिविर और गौशाला लोकार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। ओमाश्रय सेवा धाम आश्रय हीन असहाय , बीमारों की सेवा एवं संसाधनों के आभाव मे वेदनीय पीड़ा द्वारा मृत्यु का शिकार होने से बचाना है । इसी उद्देश्य को अपना सपना बना कर सेवाधाम के संचालक यशपाल “यश “ने वो कर दिखाया कि आश्रम में 55 से भी ज्यादा आश्रय हीन असहाय निराश्रित प्रभुजन औसतन सेवाधाम में लाभ प्राप्त कर रहे है। ओमाश्रय सेवा धाम के संचालक यशपाल “यश ” जी के 69वें जन्मदिवस के अवसर पर आज सैकड़ों ने स्वस्ति यज्ञ में आहुतियां दीं सम्मान समारोह में 151 नागरिको का प्रभु सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया तो वंही 53 लोगों ने रक्तदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया। यशपाल “यश ” ने कहा कि सेवाधाम में वैदिक मंत्रो के साथ सभी प्रभु जनों को यज्ञ के माध्यम से शिक्षा दी जाती है। . समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व लोकायुक्त सज्जन सिंह कोठारी ने कहा कि सेवाधाम में प्रभु जनों की सेवा ही महान सेवा है और यहाँ आश्रय हीन असहाय , बीमार जनों को वस्त्र, दवा भोजन के साथ साथ अपनापन भी मिलता है। समारोह की अध्यक्ष्ता प्रदीप बोरड़ पूर्व आई ,ए ,एस ने की और डॉ गोवर्धन लाल गर्ग वैदिक विद्वान , आचार्या हिमानी जॉली ज्योतिष एवं वैदिक देवस्थापति समारोह में विशिष्ट अथिति के रूप में उपस्थित रहे। संस्थान सचिव डॉ प्रमोद पाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
सभी रक्तदाताओं को सम्मानित कर प़शस्ति पत्र दिया गया।