नदबई में तीन दिवसीय रथ मेला समारोह का शुभारम्भ


रथ मेला कमेटी सदस्यों ने पूजा अर्चना कर निकाली श्रीराम की झांकी

नदबई।रामनवमी पर रथ मेला कमेटी सदस्यों ने विधिवत पूजा अर्चना कर तीन दिवसीय रथ मेला समारोह का शुभारम्भ किया। जिसके चलते मुख्य बाजार में बैण्ड-बाजे के बीच भगवान श्रीराम की भव्य झांकी निकाली गई। इससे पहले रथ मेला कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द बिंदल सहित कार्यकारिणी सदस्यों ने विधिवत पूजा अर्चना की। बाद में बैण्ड-बाजे के बीच मुख्य बाजार में झांकी निकाली गई। कमेटी अध्यक्ष गोविन्द बिंदल ने मंगलवार को मुख्य शोभायात्रा व देर शाम भजन जिकडी दंगल होने के बारे में बताया। इस दौरान उपाध्यक्ष राजू मारवाड व अजय सैन, महामंत्री अजय सौनी, कोषाध्यक्ष राधेलाल गोयल, प्रचार मंत्री केहरी सिंह, चैयरमेन प्रतिनिधी दिलीप सिनसिनवार, पार्षद संजय रौतवार, रवि कटारा आदि मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  भाजयुमो की जिला कार्यशाला आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now