आचार्य पद प्रतिस्थापन शताब्दी महोत्सव का शुभारंभ


बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। क्षेत्र के सभी जैन मंदिरों में जैन धर्मावलंबियों धर्म ने आचार्य शांति सागर महाराज का आचार्य पद प्रतिस्थापन शताब्दी महोत्सव का रविवार को प्रातः 11:00 बजे शांति पाठ ध्वज फहराने के बाद दीप प्रज्वलन कर एवं प्रभात फेरी निकाल कर शुभारंभ किया। इस दौरान जैन मंदिर बड़ा बौंली में प्रदीप, प्रेम, व पवन वेद, शिखर चंद सोगानी, राजीव कुमार, शर्मिला, प्रीति, प्रेमलता, शांति देवी, व गुणमाला सोगानी सहित अनेको श्रद्धालु उपस्थित थे। एवं रवासा जैन मंदिर कार्यक्रम में संजीव कुमार, अशोक कुमार, आकाश कुमार, मनोज कुमार, प्रेमलता सहित अनेको श्रद्धालु उपस्थित थे एवं पीपलदा जैन मंदिर पर लल्लू लाल, रमेश चंद, बनवारी, गिर्राज व ओमप्रकाश सहित अनेको श्रद्धालु उपस्थित थे। यह शताब्दी समारोह जैन समाज द्वारा पूरे वर्ष मनाया जाएगा यह जानकारी मनोज कुमार सोगानी दी।


यह भी पढ़ें :  डूंगरी में गायत्री महायज्ञ का हुआ आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now