शाहपुरा में अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का शुभारंभ
शाहपुरा|अणुव्रत समिति शाहपुरा द्वारा रविवार को अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का शुभारंभ किया गया। शाहपुरा में सप्ताह के के प्रथम दिवस पर साम्प्रदायिक सौहार्द विषय पर संगोष्ठी का आयोजन शोभा लाइब्रेरी में किया गया।
समिति के अध्यक्ष विक्रम सिंह शक्तावत की अध्यक्षता में समारोह के मुख्य अतिथि जगदीश जाट थे। मुख्य वक्ता गीतकार सत्येन्द्र जी मंडेला ने समाज के उद्भव और समाज का विभिन्न सम्प्रदायों में बंटकर किस प्रकार सामाजिक टकराव शुरू हुआ और इस टकराव को किस प्रकार समाप्त कर सम्प्रदाय के स्थान पर सार्थक समुदायों में मध्य समन्वयता को बढ़ाने की बात कही।
गोपाल पंचोली ने अणुव्रत आचार संहिता का मैं मानवीय एकता में विश्वास करूँगा, मैं धार्मिक सहिष्णुता रखूंगा की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन ओम माली ने किया। कार्यक्रम में रंगकर्मी संचिना कला संस्थान के अध्यक्ष रामप्रसाद पारीक और सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाश शर्मा भी उपस्थित रहे।
2 अक्टूबर सोमवार को सांय 5 बजे शिव जाट छात्रावास कलिजंरीगेट पर सप्ताह के दुसरे दिन अहिंसा दिवस का कार्यक्रम होगा। जिसमें मुख्य वक्ता कवि ओम प्रकाश माली होगें।