अष्टान्हिका महापर्व का शुभारंभ


सवाई माधोपुर 8 नवम्बर। सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से पवित्रता व संयम के आठ दिवसीय अष्टान्हिका महापर्व की शुरुआत शुक्रवार को धार्मिक कार्यक्रमों के साथ हुई।
समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि पर्व की शुरुआत आलनपुर स्थित दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र चमत्कारजी में प्रबंध समिति सदस्य डॉ.शिखर चंद जैन व श्रावक महावीर बज के संयोजन एवं पंडित अंकित जैन शास्त्री के मंत्रोचार के बीच जिनेंद्र भक्तों द्वारा स्वर्ण व रजत कलशो से किए गए जिनाभिषेक व विश्व कल्याण की कामनार्थ की गई शांतिधारा से हुई। इसके बाद देव शास्त्र गुरु व नंदीश्वरदीप की अष्ट द्रव्यों से भक्ति पूर्वक पूजन कर अर्घ्य समर्पित किये और संयम धारण करने का संदेश दिया। पूजन के दौरान सामूहिक रूप से भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान धर्मनिष्ठ महिला पुरुष काफी संख्या में मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now