सवाई माधोपुर 8 नवम्बर। सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से पवित्रता व संयम के आठ दिवसीय अष्टान्हिका महापर्व की शुरुआत शुक्रवार को धार्मिक कार्यक्रमों के साथ हुई।
समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि पर्व की शुरुआत आलनपुर स्थित दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र चमत्कारजी में प्रबंध समिति सदस्य डॉ.शिखर चंद जैन व श्रावक महावीर बज के संयोजन एवं पंडित अंकित जैन शास्त्री के मंत्रोचार के बीच जिनेंद्र भक्तों द्वारा स्वर्ण व रजत कलशो से किए गए जिनाभिषेक व विश्व कल्याण की कामनार्थ की गई शांतिधारा से हुई। इसके बाद देव शास्त्र गुरु व नंदीश्वरदीप की अष्ट द्रव्यों से भक्ति पूर्वक पूजन कर अर्घ्य समर्पित किये और संयम धारण करने का संदेश दिया। पूजन के दौरान सामूहिक रूप से भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान धर्मनिष्ठ महिला पुरुष काफी संख्या में मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।