नगला डिप्टी में भागवत कथा का शुभारम्भ, कलश यात्रा में उमडे श्रद्वालु


नदबई, श्री राधाकृष्ण भक्त मण्डल एवं गांव की समस्त सरदारी की ओर से सन्त अमरदास महाराज के सानिध्यं में ग्राम पंचायत पहरसर के गांव नगला डिप्टी स्थित श्री राधाकृष्ण जी मन्दिर पर कलश यात्रा व देवी-देवताओं के जयकारे के साथ भागवत कथा का शुभारम्भ हुआ। कथा वाचक पुरूषोत्तम कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण व श्रीराम का गुणगान करने से पापी व्यक्ति को पाप से मुक्ति प्राप्त हो जाती है और ईश्वर का परम भक्त बन कर मानव सेवा कर भक्ति में लीन हो जाता है। उन्होने कहा कि ईश्वर को हमेशा भक्त ही सबसे प्रिय लगता है,ईश्वर अपने भक्त के लिए कुछ भी कर सकते है। हमें अपना उद्वार करने के लिए ईश्वर की भक्ति करनी चाहिए और मानव व मूक-बधिर प्राणियों की निःस्वार्थ भाव से सेवा करनी चाहिए। कार्यक्रम के प्रभारी व सन्त अमरदास महाराज ने बताया कि गांव नगला डिप्टी में सर्व समाज के द्वारा भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है,जिसका समापन 23 मई को होगा। श्री वृन्दावन धाम के पुरूषोत्तम कृष्ण शास्त्री कथा वाचक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक कथा सुनाऐंगे। साथ ही मथुरा,वृन्दावन,भरतपुर,छौकरवाडा कलां,भुसावर आदि स्थान के विद्वान पण्डित प्रतिदिन हवन व पूजा-अर्चना के साथ भजन सध्यां आदि धार्मिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दे रहे है। उन्होने बताया कि नगला डिप्टी,पहरसर,गादौली,सेवला,शाहपुर आदि गांवों के लोगों का विशेष योगदान है,जो प्रतिदिन भागवत कथा में भाग ले रहे है। गांव गादौली के शिक्षाविद्व व नेहरू विद्यालय के एमडी करन सिंह यादव ने कथा वाचक पुरूषोत्तम कृष्ण शास्त्री एवं सन्त व पण्डित आदि का सम्मान किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now