भाग्योदय पब्लिक स्कु‍ल का उदघाटन व नवरस 2025 वार्षिकोत्सव


कुशलगढ़|बडोदिया में जय गुरूदेव शिक्षण सेवा संस्था द्वारा संचालित भाग्योदय पब्लिक स्कुबल बडोदिया के नये भवन का उदघाटन व नवरस 2025 वार्षिकोत्सव समारोह पुर्वक संपन्न हुआ । कार्यक्रम मुख्य अतिथि पुर्व केबीनेट मंत्री महेन्द्र जीत सिंह मालवीया,अध्य‍क्षता प्रधान सुभाष खराडी, विशिष्ट अति‍थि क्रष्णा कटारा, गमीरा दादा,चांदमल जैन,स्वामी विवेकानंद महाराज,ललीत पाटीदार, चंद्रकांत खोडणिया,मोगाजी भाई पटेल, लालचंद कलाल एवं सेलिब्रिटी गेस्ट रितिक राठौड शंकर तेली सभी ने मिलकर विद्यालय के नये भवन का फीता काटकर उदघाटन किया । विद्यालय फाउडंर गणेशलाल कलाल करजी ने स्वागत उदबोधन दिया । अतिथियों का स्वागत मेनेजिंग डायरेक्टस दीपक कलाल ने किया । वार्षिकोत्सव नवरस 2025 में सिंगर विकास शुक्ला व विद्यालय के बच्चो ने विभिन्न प्रस्तुंतीया देकर सबका मान मोहा । संचालन एंकर धनराज राजोरा व इशिता मेहता ने सयुक्त रूप से किया। वागड में अपार संभावनाएं – पुर्व केबीनेट मंत्री महेन्द्र जीत सिंह मालवीया ने कहा कि अब अपने बच्चो को कोटा, सीकर या अन्य दुर स्थानो पर पढाई के लिए भेजने की जरूरत नही है वागड में ही बच्चो को पढने के लिए विद्यालय, कोचिंग व अन्य संसाधन उपलब्ध है ।


यह भी पढ़ें :  भीलवाड़ा शहर के 15 क्षैत्रिय माहेश्वरी युवा संगठन के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now