कुशलगढ़| हरी ॐ ग्रुप के सौजन्य से बिहारी मंदिर सुभाष मार्ग वार्ड नंबर 8 में शीतल जल प्याऊ का आज शुभारंभ किया गया। गर्मी में प्यासे को पानी पिलाना पुण्य कार्य है। समय रहते उठाया कदम…… अप्रैल में ही दी प्याऊ की सौगात। भीषण गर्मी में आमजन को राहत पहुंचाने और शीतल पेयजल पिलाने के लिए हरी ॐ ग्रुप कुशलगढ़ने शीतल जल प्याऊ लगाई गई है। भीषण गर्मी को देखते हुए कुशलगढ़ नगर में जगह-जगह शीतल जल प्याऊ लगाई गई हैं। शुभारंभ के दौरान दिलीप टेलर जितेंद्र राठौर सुनील जोशी चेतन बैरागी मुकेश पांचाल मुकेश लक्ष्कार राकेश भाटिया जगदीश पटेल भगवान सिंह राठौड़ मनोज सोनी रेखा जोशी सारिका टेलर चेतना सोनी बिना बैरागी संदीप टॉक राकेश बैरागी एवं सभी मोहल्ले वासी उपस्थित रहे। ये जानकारी दिलीप टेलर ने दी।