सामुदायिक अस्पताल भवन का लोकार्पण


सामुदायिक अस्पताल भवन का लोकार्पण

– भूमि दान दाता दंपति का सम्मान

– पीडब्ल्यूडी कैबिनेट मंत्री श्री भजन लाल जाटव रहे मुख्य अतिथि

भरतपुर, 28 सितंबर। पीडब्लयूडी कैबिनेट मंत्री श्री भजनलाल जाटव ने हलैना की इंदिरा कॉलोनी जयपुर नेशनल हाईवे वाटर बॉक्स निकट नव निर्मित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण किया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि “हलैना मेरी कर्म और गांव झालाटाला जन्म स्थली है जबकि भुसावर, वैर व कलसाडा मेरा हृदय है और माईदपुर- निठार मेरी पत्नी का मायका है, तो मेरा ही फर्ज बनता है, इन समस्त क्षेत्रों का विकास करना, उक्त क्षेत्रों का मेरी पहली प्राथमिकता है”। उन्होंने कहा कि साल 2021 में माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने हलैना की पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत कर करीब सवा पांच करोड रूपए का बजट स्वीकृत किया। ट्रॉमा सेंटर हलैना एवं सीएचसी भवन के लिए हलैना के पूर्व सरपंच वासुदेव गोयल एवं उनकी पत्नी गीता देवी ने भूमि दान में दी। इस अवसर पर भूमि दान दाता दंपति का सम्मान किया गया।

मंत्री महोदय ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से जो भी मांगा वह मिला। हलैना, खरेरी व झील का वाडा को उप तहसील का दर्जा और भुसावर में पंचायत समिति खुली, साथ ही कृषि कॉलेज व वैर और भुसावर में कॉलेज तथा झालाटाला व निठार में बालिका कॉलेज, मौखरोली में आईटीआई कालेज दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा सड़क, पेयजल, चिकित्सा, बिजली, कृषि, उच्च शिक्षा , कृषि शिक्षा, राजस्व आदि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं । इस अवसर पर तोताराम प्रधान, होतीलाल सैनी, पूर्व प्रधान महेश मीणा, योगेश जिंदल, प्रताप सिंह गुर्जर,चंद्रप्रकाश अवस्थी, ऋषि बदनपुरा, सीएचसी भवन निर्माण कर्ता राजेश सिंघल, ट्रॉमा सेंटर निर्माण कर्ता शब्बीर खान, रवि गोयल नगर पालिका वैर के उप चेयरमैन प्रतिनिधि नीरज गर्ग व रामसुख सैनी पूर्व सरपंच आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now