श्री बालाजी क्रिकेट क्लब उघाड़मल बालाजी के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ


गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। श्री बालाजी क्रिकेट क्लब उघाड़मल बालाजी के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया जिसमें मनोज सैनी ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में छोटेलाल सैनी राजस्थान सैनी माली महासभा कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष एवं शिव रतन अग्रवाल नगर परिषद सभापति विशिष्ट अतिथि हेमंत शर्मा कुहू स्कूल के निर्देश कार्यक्रम संयोजक धर्मसिंह गुर्जर सरपंच चूली , इसी प्रकार भंवर सिंह सैनी ने बताया कि पहला मैच किंग इलेवन क्रिकेट क्लब जलोखरा एवं हिंद क्रिकेट क्लब जाट बडौदा के बीच होना तय हुआ जिसके कप्तान विजय सैनी जलोखरा , एवं महेंद्र सैनी जाट बडौदा रहे जिसमें 30 रन से किंग इलेवन क्रिकेट क्लब जलोखरा ने अपनी जीत हासिल की और बताया की इस बालाजी क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें लगी भाग इसी के साथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियो ने बताया कि खेल को केवल खेल की भावना से ही खेला जाना चाहिए और उन्होंने बताया की इन टूर्नामेंट के माध्यम से खिलाड़ियों की प्रतिभा निखर के सामने आती है इसी प्रकार कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य मदनमोहन सैनी पूर्व पार्षद कालूराम सैनी बत्तीलाल मेंबर गोपाल प्रॉपर्टी डॉलर राजू लाल प्रॉपर्टी डॉलर गणेश सैनी विजेंद्र सैनी गोविंद गुर्जर दीपक सैनी कमल सैनी मनीष सेन भंवर सिंह सैनी सोनू सैनी तेजराम सैनी पप्पू मीडिया आदि कार्यकर्ता एवं स्थानीय बड़े बुजुर्ग लोग  उपस्थित रहे।