श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आए अक्षत वितरण का शुभारंभ


श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आए अक्षत वितरण का शुभारंभ

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। क्षेत्र के लाखनपुर एवं बौंली उपखंड मुख्यालय पर राम जन्मभूमि अयोध्या से आए अक्षत व पत्र का वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ खेड़ापति बड़े बालाजी मंदिर बौंली के प्रांगण से किया गया इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री हेमराज दीक्षित, अध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव, योगेंद्र शर्मा प्रेमराज पुरबिया आशुतोष गोयल, नवीन शर्मा, बनवारी गोयल, चिरंजीलाल वर्मा, भरत गुर्जर व नरेश गोयल सहित अन्य को भक्तजनों ने खेड़ापति बड़े बालाजी मंदिर प्रांगण में अक्षत पत्र का विशेष पूजा अर्चना करने के बाद घर-घर जाकर अक्षत व पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस दौरान लाखनपुर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सूरजमल वैष्णव सहित अनेको भक्तजनों ने वाल्मीकि समाज के घर से अक्षत व पत्र कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


यह भी पढ़ें :  पहाड़ी रामलीला का झंडा पूजन हुआ रामलीला 2 नवंबर से
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now