शाहपुरा में जिला स्तरीय छात्रा वाॅलीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन
राज्यमंत्री धीरज गुर्जर ने झंडारोहण कर दिलाई शपथ
शाहपुरा जिला मुख्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद माॅडल स्कूल में मंगलवार को राज्य स्तरीय छात्रा वाॅलीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन राज. बीज निगम के चेयरमेन राज्य मंत्री धीरज गुर्जर ने झंडारोहण करके प्रतियोगियों को शपथ दिलाकर किया। प्रतियोगिता में राजस्थान की 96 टीमें पहुंची है।
इस मौके पर पीसीसी मेंबर संदीप महावीर जीनगर, डीएमएफटी मेंबर राजकुमार बैरवा, कांग्रेस नेता नरेंद्र रेगर एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मोजूद रहे। जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वरलाल बाल्दी व आयोजक स्कूल के प्राचार्य ईश्वरलाल मीणा ने राज्य मंत्री का स्वगात किया। बाल्दी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
राज्य मंत्री धीरज गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि बालिकाएं सृजन का परिचायक है। आज गणेश चर्तुर्थी के दिन से शुरू होने वाली प्रतियोगिता नये शाहपुरा जिले में नया सृजन करेगी। उन्होंने कहा कि आज संसद में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का बिल पेश किया गया, यह कांग्रेस की ही देन है। कांग्रेस ने बहुत पहले इस दिशा में काम किया है। उन्होंने खेल को खेलने की भावना से खेलने का आव्हान किया।